किशनगंज:तालाब से महिला का शव हुआ बरामद,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उदगारा पंचायत के वार्ड संख्या-10 के उदगारा गांव के मनरेगा भवन के समीप एक तालाब में महिला का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई और तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे । मृतका की पहचान गांव के ही शाहबाज आलम की पत्नी अजनबी खातून (25) के रूप में की गई है। इसके दो बच्चे है।

इसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल है। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला गया है। मृतका की पहचान शाहबाज आलम की पत्नी के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पोठिया थाना की पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि मृतिका की मां ने ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाया है ।उन्होंने कहा की मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा ।

किशनगंज:तालाब से महिला का शव हुआ बरामद,जांच में जुटी पुलिस