किशनगंज:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया गया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न कार्यों यथा मनरेगा, इन्दिरा आवास और लोहिया स्वच्छ बिहार एवम् अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक कार्यालय वेश्म में किया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास के जीर्णोधार हेतु देय सह‌ायता राशि से लाभूकों द्वारा उनके आवास का जीर्णोधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा नए लक्ष्य अनुरूप रजिस्ट्रेशन कराते हुए जियो टैग के उपरांत स्वीकृत करने का निदेश दिया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत सभी पंचायतों में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कचरा पृथक्करण कराने का निदेश दिया गया। इसके अंतर्गत आम ग्रामीणों को संबध करते हुए उपयोगिता शुल्क में वृद्धि लाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा योजनाओं को जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया साथ ही योजनाओं को क्रियान्वित करके रोजगार सृजन करने का निदेश दिया गया।

मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए विद्यालयों के चाहर दिवारी निर्माण, एवं अन्य कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया गया। साथ ही, सभी पंचायतों में खेल के मैदान के निर्माण हेतु स्थान का चयन करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन सिंह यादव, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार शैव, एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, अपर समाहर्ता (जिoलोoशिoनिoपo), ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, एवं अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, ईओ आदि उपस्थित रहे।

किशनगंज:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया गया निर्देश