टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण ने की। इस बैठक के मुख्य अतिथि अंजार नईमी उपस्थित थे। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, सीओ शशि कुमार आदि मौजूद रहे।
इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, वृद्धापेंशन, बाल श्रम, पशु चिकित्सालय, राशन कार्ड आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पारिवारिक लाभ, जन वितरण प्रणाली, दाखिल खारिज, राजस्व भूमि सुधार, नदी कटाव, सड़क, पुल पुलिया,जल जमाव सहित अन्य विभागों से संबंधित विकास से जुड़ी योजनाओं की चर्चा हुई।
उप प्रमुख महात्मा प्रसाद शाह कई आहम मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा आरटीपीएस काउंटर पर लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने को लेकर कर्मियों को सलाह दिया गया। बैठक में मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने को लेकर चर्चा हुई।वही प्रखंड को कचरा मुक्त करने को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने एकजुट होकर सहयोग करने को लेकर सहमति बनाई।
बैठक में कई विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक में मुख्य अतिथि विधायक अंजार नईमी, प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, उप प्रमुख महात्मा शाह, जिला परिषद सदस्य इमरत आरा,जिला परिषद सदस्य खोशी देवी, पूर्व प्रमुख कैशर राजा,प्रमुख प्रतिनिधि तैसीफ आलम एवं सभी विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी उपस्थित थे।