किशनगंज/ठाकुरगंज/अब्दूल जब्बार
ठाकुरगंज पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो की एसएसबी और पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कारवाई में तीन महिला तस्करो को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों महिला तस्कर ठाकुरगंज से मादक पदार्थ को रिसीव कर टोटो पर सवार होकर डिलीवरी के लिए जा रही थी कि लेकिन उससे पहले ही उन्हें दबोच लिया गया।
गिरफ्तार तीनों महिला किशनगंज शहर की रहनेवाली है । ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करो के पास से ओ पी एम नाम का 500 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है ।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखो रुपए कीमत है ।
।उन्होंने बताया कि महिलाओं से पूछताछ के क्रम में कई अहम साक्ष्य हाथ लगे है और मामले में संलिप्त अन्य लोगो को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।