किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत
ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर नसीमगंज चौक के समीप रबड़ लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी.जहां इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया है .
स्थानीय ग्रामीणों की सुचना पर बहादुरगंज थाना की गस्ती दल मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजा है । जहां ड्राइवर का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है. थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया की घटना देर रात घटित हुई.
जहां सिल्लीगुड़ी की ओर से बहादुरगंज एलआरपी की ओर आ रही रबड़ लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी.
Post Views: 75