Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान की समीक्षात्मक बैठक आयोजित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ प्रतिनिधि 

जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त स्‍पर्श गुप्ता  द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान अंतर्गत समीक्षात्‍मक बैठक उनके कार्यालय वेशम में आयोजित की गयी। उक्‍त बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी , समीक्षा के क्रम में सातो प्रखण्‍ड के सभी प्रखण्‍ड विकास पदाधिकारी , ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखण्‍ड समन्‍वयक (LSBA) उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कुल लक्ष्‍य 2622 के विरूद्ध 1908 लभार्थियों को कुर्सी निमार्ण के उपरांत द्धितीय किस्‍त निर्गत किया गया है, छत निर्माण के पश्‍चात 611 लाभाथिर्यो को तृतीय किस्‍त का भुगतान किया गया है एवं अबतक 595 आवास पूर्ण है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के प्रगति की समीक्षा के क्रम में पाया गया की जिले के कुल लक्ष्‍य 1200 के विरूद्ध 745 लाभार्थियों का द्वितीय किस्‍त भुगतान के साथ साथ आवास पूर्ण किया जा चूका है । उप विकास आयुक्‍त , किशनगंज के द्वारा असंतोष व्‍यक्‍त किया गया एवं अगले सप्‍ताहिक बैठक से पूर्व क्रमश: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 50 प्रतिशत आवास एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में 100 प्रतिशत आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया गया ।

उन्होंने प्रत्‍येक प्रखण्‍ड से काम में शिथिलता बरतने वाले आवास कर्मियों को चिन्हित करते हुए अद्योहस्‍ताक्षरी को संसूचित करने का निदेश दिया । सभी प्रखण्‍डों के कम प्रगति वाले ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक का गहन समीक्षा करने का निर्देश निदेश, निदेशक , डी.आर.डी.ए किशनगंज को दिया गया। लोहिया स्‍वचछ बिहार अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत विभिन्‍न आयोमों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में SLWM अंतर्गत पंचायतों को उपलब्‍ध कराये गये राशि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र दिनांक 12.06.2024 तक उपलब्‍ध कराने का निदेश सभी प्रखण्‍ड विकास पदाधिकारी, जिला किशनगंज को दिया गया । इसके साथ – साथ लाभुकों द्वारा निर्मित व्‍यक्तिगत शौचालय का शतप्रतिशत जियो टैग करने एवं आधार अपडेशन के उपरांत प्रोत्‍साहन राशि भुगतान करने का निदेश दिया गया ।

इसके अतिरिक्‍त विभिन्‍न प्रखण्‍डों में निर्माणाधीन समुदायिक स्‍वच्‍छता परिसर का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करते हुए द्वितीय किस्‍त कि राशि की मांग करने का निदेश दिया गया । सभी प्रखण्‍ड विकास पदाधिकारी को सप्‍ताहिक रूप से योजना की प्रगति कि समीक्षा अपने स्‍तर से करने का निदेश दिया गया ।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान की समीक्षात्मक बैठक आयोजित 

× How can I help you?