Search
Close this search box.

नेपाल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज के रोहन ने मारी बाजी,लोगो ने दी बधाई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

नेपाल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज के खिलाड़ी रोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। मालूम हो की  होटल बटवाल, क्राउन प्लाजा, नेपाल में कर्नल उजीर सिंह थापा मेमोरियल अंतर्राष्ट्रीय बिलो-2000 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे अमेरिका, बांग्लादेश, नेपाल एवं भारत से कुल 153 खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमे जिले के जिला चैंपियन खिलाड़ी रोहन कुमार भी शामिल हुए। इन्होंने इस प्रतियोगिता के बिलो -1800 कैटेगरी में चैंपियन बनकर जिले का मान बढ़ाया है। इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के साथ नगद 8000/- रुपया पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ।

        उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि यह 680000/-रुपए की एक अंतर्राष्ट्रीय इनामी प्रतियोगिता थी, जिसके बिलो-2000 कैटेगरी में रोहन (रेटिंग- 1653) ने सर्वाधिक 9 में से 6 अंक प्राप्त कर 19 वां स्थान प्राप्त किया, जो एक उत्साहवर्धक उपलब्धि है।रोहन के इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर संघ के उपाध्यक्ष लाइटहाउस के तारीक अनवर,दानिश इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, सुरेश जैन, राकेश रंजन जायसवाल,रूपेश कुमार झा ,सुरेश तामांग, आयेशा खातून, सोमनाथ पांडे, शुभाशीष आचार्या, मनोज मजूमदार, पूर्ण कुमार सिंह सहित दर्जनों अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी ।

नेपाल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज के रोहन ने मारी बाजी,लोगो ने दी बधाई 

× How can I help you?