किशनगंज /प्रतिनिधि
सोमवार को डीएम तुषार सिंगला के अध्यक्षता में समाहरणालय के एनआईसी कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक
आयोजित की गई । बैठक में किशनगंज सांसदीय लोकसभा क्षेत्र के बहादुरगंज, किशनगंज,ठाकुरगंज, कोचाधामन,बाईसी एवं अमौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में जिला स्तर के कई पदाधिकारी सहित पुलिस अधिकारी भी उपस्तिथ थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कई प्रतिवेदन पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को कई निदेश भी दिया गया।बैठक में आब्जर्वर श्री निम्बालकर, पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री अभिषेक परासर, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती अदिति कुमारी लोकशिकयत पदाधिकारी-सह अपर समाहर्ता-श्री मनोज कुमार रजक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post Views: 94