गलगलिया के मस्जिदों व ईदगाह परिसरों में सैकड़ों लोगों ने अदा की ईद- उल- फितर की नमाज,मुल्क-ए-हिन्दुस्तान में अमन चैन व खुशहाली की मांगी गई दुआएं

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया/दिलशाद

गुरुवार को गलगलिया में मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार ईद उल फितर उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस दौरान गलगलिया भातगांव पंचायत के लकड़ीडिपो, ठीकाटोली, नेमुगुरी, भातगांव, बांसमुनि, भक्सरभिट्ठा आदि सभी क्षेत्रों के लोगों द्वारा सभी मस्जिदों व ईदगाह परिसरों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। इसके बाद देेश-प्रदेश व दुनियाभर में अमन-शांति, भाईचारे व खुशहाली की दुआएं मांगी गई।

नमाज के बाद दिनभर मुबारकबाद देने और सिवैया खिलाकर मुुंह मीठा कराने का सिलसिला जारी रहा। गलगलिया लकड़ीदीपू स्थित मिनारा जमा मस्जिद में सैकड़ों लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर नमाज अदा की। प्रारंभ में जमा मस्जिद के इमाम मोहम्मद मसिउद्दीन ने नमाज का तरीका बताया।

सुबह 9:00 बजे मिनारा जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद मसिउद्दीन ने ईद की विशेष नमाज अदा करवाई। इसके बाद मौलाना ने खुत्बे का वाचन किया। वही नमाज के अंत में सभी ने सामूहिक दुआ मांगी। इसमें मुल्क-ए-हिन्दुस्तान में अमन चैन, खुशहाली, तरक्की सहित सद्भाव व आपसी भाईचारा के लिए अल्लाह से दुआएं की गई।

गलगलिया में पर्व को लेकर सुबह से ही घरों में तैयारियां शुरू हो गई थी। वहीं नमाज के बाद दिनभर ईद मुबारक का सिलसिला चला। जाने-अनजाने गिले-शिकवे भूल लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाईयां दी।

नमाज के बाद लोग कब्रस्तान भी पहुंचे और अपने पूर्वजों की कब्रों पर उनकी मगफिरत की दुआएं पेश की। वहीं घरों में दिनभर रिश्तेदारों व परिचतों की आवाजाही रही। एक दूसरे को सीरखुरमा और सिवैया खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। वहीं गलगलिया थाना अध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा सभी मस्जिदों एव ईदगाह के पास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया।

गलगलिया के मस्जिदों व ईदगाह परिसरों में सैकड़ों लोगों ने अदा की ईद- उल- फितर की नमाज,मुल्क-ए-हिन्दुस्तान में अमन चैन व खुशहाली की मांगी गई दुआएं