किशनगंज:गौरा मनी में दावत इफ्तार का हुआ आयोजन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के तेघरिया पंचायत के हाट गाछी गौरामनी में सामाजिक कार्यकर्ता नन्हे सरकार की ओर से दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजिनियर नासिक नदीर व में अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य इंजिनियर नासिक नदीर ने कहा कि दावत ए इफ्तार समानता का प्रतीक है इसमें सभी रोजेदार एक साथ बैठकर इफ्तार करते हैं जिससे आपसी भाईचारगी को बढ़ावा मिलता है।

इस संबंध में कारी अरशद रजा ने कहा कि रोजेदार को इफ्तार कराना बहुत बड़ा सवाब का काम है।रोजेदार को इफ्तार कराने वाले को भी एक रोजा के बराबर का सवाब मिलता है। इस मौके पर शिक्षाविद हाजी अंसार आलम,प्रवेज हैदर सहित बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई