Search
Close this search box.

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तस्करी का 87 मवेशी किया जब्त,9 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो की गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ 72वी बटालियन के जवानों ने मंगलवार की अहले सुबह एनएच 27 पर भैंसों से लदे 01 कंटेनर ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 78 7737 की संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ पार्टी ने इस्लामपुर पुल के पास. ट्रक को रोका और भरी हुई भैंसों को ले जाने के वैध दस्तावेजों के बारे में पूछा। लेकिन चालक एवं खलासी द्वारा ट्रक में भरी हुई भैंसों को ले जाने के संबंध में कोई कागजात एवं कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।

बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की ट्रक की तलाशी लेने पर, बीएसएफ पार्टी ने ट्रक से 7,82,471/- रुपये कीमत की 43 भैंसें बरामद कीं और ट्रक को जब्त कर लिया।

वही बीएसएफ पार्टी ने चालक और सहायकों यानी कुल 05 भारतीय नागरिकों, प) मोहम्मद मलिक (35 वर्ष-चालक), पुत्र मोहम्मद अनिकुल, निवासी गांव-बभानिया, थाना-दलखोला, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल), पप) मोहबुल हक (25 वर्ष), पुत्र मोहम्मद नुहू अली, निवासी गांव-दखिन मोहम्मदपुर, थाना-दलखोला, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल), पपप) दीन मोहम्मद (45 वर्ष) पुत्र आलम मोहम्मद, निवासी ग्राम-टोकीपुर, थाना-रेजीनगर, जिला-मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), पअ) कलीम अंसारी (30 वर्ष) पुत्र फूटन अंसारी, निवासी ग्राम-उत्तर बस्ती, थाना-पंजीपारा, जिला-किशनगंज (पश्चिम बंगाल) और वी) हारिल यादव (40 वर्ष) पुत्र शंकर यादव ग्राम-बाबूपुर थाना-पूरनपुर, जिला-कटिहार (बिहार) को भी गिरफ्तार किया ।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की गिरफ्तार किये गए ड्राइवर, खलासी और भारी ट्रक को पीएस इस्लामपुर को सौंपा जा रहा है, इस बीच जब्त भैंसों को इसलामपुर गौशाला, जिला-उत्तर दिनाजपुर को सौंप दिया गया है ।जबकि एक अन्य मामले में बीएसएफ 40वी बटालियन के जवानों द्वारा ट्रक संख्या एचआर 73 ए 6713 को कोका कोला फैक्ट्री के पास, एनएच 31 डी (बीएसएफ कैंपस रानीनगर, जलपाईगुडी से लगभग 01 किमी) के पास जांच हेतु रोका गया जिसमे से कुल 44 भैंस बरामद किया गया ।जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख 668 रुपए आंकी गई है साथ ही चालक उप चालक सहित 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार लोगो की पहचान। मोहम्मद वकील (60 वर्ष-ड्राइवर), पुत्र मुमताज निवासी ग्राम-बघरा, थाना-किताबी, जिला-मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), पप) मोहम्मद सकील (40 वर्ष) पुत्र बदुरज्जमान निवासी ग्राम-पंजीपारा उत्तरबस्ती, थाना-पंजीपारा, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल), पपप) समीम (47 वर्ष) पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम-पंजीपारा उत्तरबस्ती, थाना-पंजीपारा, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) और पअ) सादेक अली (38 वर्ष) पुत्र खुदा बख्स निवासी ग्राम-देवना, पीएस-पंजीपारा, जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है ।गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है ।जबकि बीएसएफ के द्वारा तस्करो के विरुद्ध 29 से 30 जनवरी जनवरी को चलाए गए अभियान में भी सफलता मिली जिसमे
विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 88 मवेशी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की गईं। जब्त किये गये सामान की कुल कीमत 53,35,379/- रूपये आंकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के जवानों ने तब जब्त किया जब तस्कर इसे भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तस्करी का 87 मवेशी किया जब्त,9 गिरफ्तार

× How can I help you?