किशनगंज:टेढ़ागाछ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में विशेष कार्यक्रम का आयोजन आगामी 22 जनवरी को हो रहा है।राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के उपरांत राम लला का प्रतिमा स्थापित किया जाना है।जिसको लेकर रविवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजित की गयी।

बैठक में थानाध्यक्ष धनजी कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा, मुखिया अबु बकर ,मुखिया प्रतिनिधि सफदर अंसारी,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास , पूर्व जिला परिषद शौकत अली , सरपंच नौशाद आलम , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश गिरी , विद्यानंद अन्य समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान विभिन्न जगहों से निकलने वाली रैलियों पर विचार-विमर्श कर सभी जन प्रतिनिधियों से सहयोग करने की बात कही गई। थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने कहा कि राम मंदिर के उद्धाटन को देखते हुए सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मानना है। किसी भी अफवाह पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

उन्होंने कहा अगर किसी असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश की जाती है,तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी जाय। ध्यान रखी जाय कि किसी भी परिस्थिति में माहौल बिगड़ने वाले पर सख्त कार्रवाई हो सके ऐसे मौके पर भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई