किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा रूईधासा मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन सांसद डॉ जावेद आजाद ने किया ।इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और अपनी शुभकामनाएं प्रदान की ।इस मौके पर सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा की उन्हे उम्मीद है की जल्द ही किशनगंज के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करेंगे ।मालूम हो की टूर्नामेंट में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया है ।
वही एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा की खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और खेल से शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ्य रहते है । मालूम हो की आज का मैच भूमिका क्रिकेट एकेडमी और गाड़ीवान मुहल्ला के बीच खेला गया। इस मौके पर विधायक इजहारुल हुसैन,नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत परवीन,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम,कमरूल हुदा,त्रिलोक चंद जैन,मो कलीमुद्दीन,संजय जैन,संजय सिंह,परवेज आलम उर्फ गुड्डू ,फैसल अहमद ,राज कुमार डोगरा ,असगर अली पीटर,शंभू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।



























