5100 दीप व रंगोली से जगमग हुआ मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर

SHARE:

-नानु बाबा के द्वारा शंख बजाने के बाद दीप हुआ प्रज्वलित

-काली मंदिर में सोमवार को अयोध्या का दिखाया जाएगा लाइव कार्यक्रम

अररिया /अरुण कुमार

अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम का सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इससे पूर्व संध्या में मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में रंगोली व दीप उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 5100 दीप जलाकर भक्तों ने मां खड्गेश्वरी महाकाली व जय श्री राम के नारे लगाते हुए देखे गए।जबकि सोमवार को भी मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में दीपोत्सव व रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काली मंदिर को लाइटिंग से भव्य रुप से सजाया गया है।

दीपोत्सव व रंगोली में शहर के सैकड़ों महिला व बच्चों ने भाग लिया। जहां मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा के द्वारा शंख बजाने के बाद दीप दीप प्रज्वलित किया गया।जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।वही भक्तों ने जय मां खड्गेश्वरी व जय राम का नारा लगाता रहा।वही दीपोत्सव में सजावट कर रहे अन्नु रानी,चंदन देवी, सृष्टि कुमारी, शांभवी कुमारी,रेशमी कुमारी आदि भक्तों ने बताया कि बड़ी ही हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि प्रभु श्री राम सैकड़ो वर्ष के बाद अपने जन्मभूमि पर पधार रहे हैं।इस उपलक्ष में मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में दीपोत्सव व रंगोली कार्यक्रम में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा ने बताया कि 500 वर्षों के बाद भगवान प्रभु श्री राम अयोध्या में आ रहे हैं। इस उपलक्ष में मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में रविवार को दीपक उत्सव व रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि सोमवार को भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वही काली मंदिर में अयोध्या का लाइव भक्तों को दिखाया जाएगा। इसमें जिले के सैकड़ो भक्तों ने अहम भूमिका निभा रहे हैं। खासकर महिला भक्तगण मां के मंदिर में दीप प्रज्वलित करने के लिए पहुंच रहे हैं। हर तरफ जय श्री राम के नारे लग रहा है। जिससे पूरा शहर राम में हो गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई