किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में दस सूत्री मांगों को लेकर जनाधिकार पार्टी के नेताओ का अनशन पांचवे दिन भी भीषण ठंडी के बावजूद जारी है। मालूम हो की जिला अध्यक्ष नासिक नादिर की अगुआई में प्रदेश सचिव राकेश कुमार दास के द्वारा भूख हड़ताल किया जा रहा है।बढ़ते ठंड के कारण अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ रही है।
जाप जिला अध्यक्ष नासिक नादिर ने कहा की भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ दस सूत्री मांगो को लेकर वो अनशन पर बैठे है और जब तक मांग पूरी नहीं होती अनशन जारी रहेगा।गौरतलब हो की दस सूत्री मांगो में एएमयू फंड रिलीज,पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा प्रदान करने ,कटाव रोकने के लिए नदियों पर बांध निर्माण ,पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण सहित अन्य मांग शामिल है।
उन्होंने कहा की मनरेगा में आज एक काम होता है जिसमे 40% कमीशन देना पड़ता है। वही प्रदेश सचिव राकेश दास ने कहा की अंचलाधिकारी आए थे और उन्हें मांगो से अवगत करवाया गया है ।उन्होंने कहा की जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक अनशन जारी रहेगा।