कटिहार /प्रतिनिधि
कटिहार में नगर निगम के वार्ड पार्षद पति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिससे पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। अपराधियों ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में तीन लोगों को गोली लग गई। इसमें पार्षद के पति छोटू पोद्दार और उनके करीबी प्रीतम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि ड्राइवर उदिप पोद्दार की कमर में गोली लगी है, जो गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों लोग कार में सवार होकर कोर्ट से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार पांच अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घायल ड्राइवर ने बताया कि करीब 20 राउंड फायरिंग की गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के हरिगंज चौक की है।घटना को लेकर पुलिस के द्वारा कारवाई शुरू कर दी गई है ।पुलिस अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
Post Views: 612