किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र दो स्थानों पर चोरों ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए है ।जानकारी के मुताबिक रतुआ हाट स्थित अफसार आलम के मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान में चोरों ने उत्पात मचाया और दुकान से हजारों रुपये के इलोक्ट्रॉनिक समनो की चोरी कर चोर मौके से फरार हो गया है।

अफ़सार आलम ने चोरी की घटना की सूचना पहाड़कट्टा थाने में दी है। थाना में दिए गए अर्जी में अनुसार प्रतिदिन की तरह जब वह शनिवार को सुबह दुकान खोलने बेलपोखर गांव से रतुआ हाट स्थित दुकान पर पहुंचा तो अवाक रह गया ।
दुकान के टीना को काट कर चोरों ने एच टी मॉनिटर,डेस्कटॉप ,फोटो कैमरा एम आई,सीसी कैमरा,नया मोबाइल 18 अदद,ग्राहकों द्वारा रैपयरिंग हेतु दिए गए 25 पीस पुराना मोबाईल, आदि लगभग एक लाख रुपये के सामानों पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया था।
वहीं प्राथमिक विधालय हस्तुटोला पंचायत दमालबाड़ी से 10 बोरा चावल भी चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । चोरी की घटनाओं के बाद ग्रामीण भयभीत है ।