टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलबड़िया क्रिकेट ग्राउंड में आक्सा क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच फुलबाड़ीया प्रवेज टिम एवं बीबीगंज टीम के बीच खेला गया। टॉस फुलबाड़ीया टीम के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में तीन विकेट खोकर 268 रन का स्कोर का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीबीगंज की टीम ने महज 15 ओवर 3 गेंद मे ऑल आउट हो गई फुलबाड़ीया टीम के तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नुमेर ने 111 की बेहतरीन पारी खेली , उन्हें भोरहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी विजय कुमार शाह व के मुखिया प्रत्याशी मुस्ताक आलम के द्वारा कमेटी की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस टूर्नामेंट में कंमेंट्री की भूमिका में वकिल आजाद एवं अंसार आलम एवं सिकंदर राजा निभा रहे थे। स्कोर की भूमिका में अजय कुमार कुमार एवं चंदन निभा रहे थे। अंपायरिंग की भूमिका में मुस्तकीम आलम एवं दीपांशु पाठक निभा रहे थे। इस टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा। काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट ग्राउंड में उपस्थित थे।