रिपोर्ट :विजय कुमार साह
अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शक में सिलीगुड़ी स्थित खपरैल दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्रज्ञा पुराण कथा आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सक्रिय परिजन महायज्ञ में शामिल हुए । कार्यक्रम में बिहार बंगाल नेपाल से गायत्री परिजन इस महायज्ञ में विश्व के शांति के लिये अपनी आहुति प्रदान किया । हजारों की संख्या में गायत्री परिवार के भाई बहनें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
शान्तिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक ने देव् मंच से देवस्थापन भजन संगीत व कई संस्कार सम्पन्न किया गया । सभी परिजन पीले वस्त्र पहने हुए थे । और आस पास दिव्यता व भव्यता का वातावरण ओर गायत्री मंत्र की ध्वनि से गूंज उठा ।
कार्यक्रम में ट्रस्टी सुदामा राय मिक़्क़ी साहा सौरभ कुमार हेमंत चौधरी ब्रजेश चन्द्र रोशन सोहन लाल मंडल पुष्पक राय गीता देवी भारती ठाकुर रघुवर शर्मा उग्रकान्त सहित अन्य लोग मौजूद थे।