रिपोर्ट :अरुण कुमार
अररिया के फारबिसगंज थाना में पदस्थापित ASI चिरंजीवी पाण्डेय की अचानक तबियत बिगड़ने से असामयिक निधन हो गया. मृतक ASI पिछले महीने डेंगू से पीड़ित हुए थे जिसके बाद वो ठीक हो गए थे लेकिन बुधवार की देर रात उनकी तबियत अधिक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें इलाज के पूर्णिया ले जाया गया जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उनके मृत्यु की खबर जैसे ही पुलिस परिवार को मिली पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर उमड़ पड़ी ।दिवंगत ASI चिरंजीव पांडे के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अररिया पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बता दे की दिवंगत ऐसी चिरंजीवी पांडे हाजीपुर के रहने वाले थे।
एसपी अशोक कुमार सिंह ने डेंगू से मौत की पुष्टि करते हुए कहा की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है ।उन्होंने कहा की सरकार की ओर से जो भी लाभ मिलता है उसे जल्द दिलवाया जायेगा।





























