अररिया /अरुण कुमार
राजद नेता अमित पूर्वे ने अररिया भाजपा को नसीहत देते हुए कहा जिसके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते ।उन्होंने कहा की जन विरोधी अररिया भाजपा ठेकेदार, बटेदार, लूटेदार के संगठन का जहां सिर्फ धन कुबेरों की पूछ होती है और अपने लंबे समय से पार्टी की सेवा करने वाले समर्पित कार्यकर्ता ठेकेदार के पीछे झोली लेकर खड़े रहते हैं तनिक शर्म नहीं आता है ।
उन्होने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आदर्शों पर चलने वाली शोषित, वंचित, दबे, कुचले,दलित, पिछड़े,अल्पसंख्यकों के हित और मान सम्मान के हक की लड़ाई लड़ने वाला बिहार की धरती पर एकमात्र पार्टी है वह राष्ट्रीय जनता दल और पार्टी के सर्व मान्य राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री जन-जन के नेता लालू प्रसाद यादव ने अपने प्रारंभिक राजनीतिक जीवन से आज तक इन लोगों के सम्मान के लिए हक के लिए लड़ते रहे हैं ।
उन्हीं के प्रेरणा से अपने करिश्माई नेतृत्व के बदौलत बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीते विधानसभा में भाजपा के बड़े-बड़े तोपों का हवा निकाल दिया और बिहार में सबसे ज्यादा सीट लाकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरे
इस संघी विचारधारा के लोगों को, गोडसे को मानने वाले लोगों को आज भी शर्म नहीं आती है। रात के अंधेरे में खूसूर पूसूर करना इन लोगों की फितरत है।
उन्होंने कहा की लालू प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में तथा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कुशल संगठन नेतृत्व में अररिया राजद मजबूती से काम कर रही है और आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव लाखों के मत से हम लोग जितने जा रहे हैं। इसी बातों के डर से भाजपा के लोगों के पेट में गुदगुदी हो रही है, खलबली हो रही है, खतरनाक दर्द हो रही है और हार सता रही है जिसके कारण अनाप-शनाप पेपरबाजी में लगे हैं ।
उन्होंने कहा की अररिया राजद के सभी प्रखंड अध्यक्ष भारी मतों से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कमर कस लिए है और आने वाले समय में सारे बयान बाजी का और बयानवीर को जवाब मिलेगा ।जातीय गणना सामाजिक उत्थान की दृष्टि से, आर्थिक उत्थान की दृष्टि से, गरीब शोषित वंचित दलित और पिछड़ों के हक के लिए सबसे मजबूत आंकड़ा है जो बिहार सरकार ने अपने बल पर करके दिखाया और इसकी भी खुजली भाजपा के लोगों को हो रही है।

























