अररिया :एक दर्जन से ज़्यादा पुरुष एवं महिलाओं ने मरणोपरांत नेत्रदान करने का लिया संकल्प

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

दधीचि देहदान समिति अररिया के द्वारा चलाए जा रहे जीते जी रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान – देहदान अभियान के तहत महाराजा अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर क़रीबन एक दर्जन से ज़्यादा पुरुष एवं महिलाओं ने मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लिया।

समिति के ज़िलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल की पहल पर अग्रवाल महासभा के निवर्तमान अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी व अग्रवाल महिला मंच की निवर्तमान अध्यक्ष सुलोचना अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सीए निशांत गोयल एवं उनकी धर्मपत्नी अंकिता गोयल एवं उनकी माँ रितु गोयल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल केडिया एवं उनकी धर्मपत्नी शालू केडिया, शैक्षणिक संस्थान शिशु भारती की संस्थापिका श्रीमती ललिता बाँयवाला सहित अन्य लोगों ने संकल्प पत्र भरा। साथ हीं उपस्थित अग्रबंधुओं में से बड़ी संख्या में लोगों ने भी अपना अपना संकल्प पत्र भरकर इस मुहिम को तेज करने का भरोसा दिलाया। मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान एक ऐसा दान है जो मरने के बाद भी अमर होने जैसा है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ़ अररिया ज़िला वरन पूरे बिहार में इस मुहिम को बढ़ चढ़कर लोगों का साथ मिल रहा है

और इसी का नतीजा है कि आने वाले समय में सभी नेत्रदान की महत्वता एवं गम्भीरता को समझ पाएँगे। मौक़े पर निशांत गोयल व कुणाल केडिया ने संयुक्त रूप से बताया कि दधीचि देहदान समिति के द्वारा किए जा रहे कामों में उनका साथ और सहयोग बढ़ चढ़कर रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवा प्रधान देश है और युवाओं को इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए।संरक्षक बिनोद सरावगी ने कहा कि ऐसे कार्यों में सभी संस्थाओं की भागीदारी होनी चाहिए और इसको लेकर विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।

नेत्रदान का संकल्प भरने वालों के प्रति ज़िलाध्यक्ष श्री अग्रवाल, संरक्षक मांगीलाल गोलछा, बिनोद सरावगी, बच्छराज राखेचा, कमलेश अग्रवाल, पूनम पांडिया, सीताराम भगत, नंदगोपाल जायसवाल, राहुल ठाकुर, ई. आयुष अग्रवाल ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

सबसे ज्यादा पड़ गई