किशनगंज :अज्ञात चोरों ने दो अलग अलग स्थानों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। मंगलवार की रात शहर के हृदय स्थल गांधी चौक के समीप एक किराना दुकान को अपना निशाना बनाया तो वहीं डांगी बस्ती में भी एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। गांधी चौक स्थित राजेश कुमार की किराना दुकान से नगदी सहित कीमती सामान की चोरी कर ली गई।

घटना को अंजाम देने के बाद चोर दुकान में लगे सीसीटीवी व हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गया। जबकि डांगी बस्ती रोड स्थित शंकर कुमार साहा के घर से चोरों ने 50 हजार रुपये नगद, तीन भरी सोना, तीन मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घर के लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे। लेकिन उन्हें घटना का आभास तक नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच में जुट गई।

किशनगंज :अज्ञात चोरों ने दो अलग अलग स्थानों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस