किशनगंज :डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीएम तुषार सिंगला के द्वारा बुधवार को ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।

प्रत्येक माह ईवीएम वेयर हाउस का बाहरी निरीक्षण के प्रावधान के आलोक में डीएम के द्वारा माह अक्टूबर 2023 का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में लगे दोनों मुख्य ताले सील पाया गया। इसके अतिरिक्त वेयर हाउस सीढ़ी के तरफ लगे दो अतिरिक्त ताला को भी सील रखने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। ईवीएम वेयर हाउस में तैनात सभी सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे। उन्हें ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा सतर्कता पूर्ण करने का निदेश दिया गया।


ईवीएम वेयर हाउस के निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो जफर आलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

किशनगंज :डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस का लिया जायजा