प्रिंसिपल को छात्रोपस्थिति बढ़ाने का सख़्त निर्देश
शिक्षक मिले पर, छात्रोपस्थिति बहुत कम
कुलपति के निर्देश पर एमएचएएनडी कॉलेज का हुआ औचक निरीक्षण
एमएचएएनडी कॉलेज, ठाकुरगंज में बुधवार को हुए औचक निरीक्षण में छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत कम होने पर प्रिंसिपल मो.अबरार आलम को छात्रोपस्थिति बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया गया। पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) राज नाथ यादव के निर्देश पर मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. सजल प्रसाद औचक निरीक्षण करने आए थे।
निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रसाद प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय में भी गए और उपकरणों व पुस्तकों की संख्या पर संतोष प्रकट किया। किन्तु, विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें, इसके लिए छात्रों को कॉलेज लाने के उपाय ढूंढने की अपील शिक्षकों से की।
औचक निरीक्षण में 18 शिक्षक व 9 कर्मी उपस्थित मिले। जबकि, 3 शिक्षक व 7 कर्मी अनुपस्थित थे। डॉ. प्रसाद ने कॉलेज में उपस्थित कुछ छात्र-छात्राओं से वार्ता कर उन्हें सीबीसीएस कोर्स के तहत आंतरिक परीक्षा का महत्व समझाया।
कॉलेज में पेयजल एवं छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण के लिए हर मुमकिन प्रयास करने के निर्देश दिए गए। जनप्रतिनिधियों से सहायता लेने की भी सलाह दी गई। शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने सरकारी अनुदान व आंतरिक स्रोत से भुगतान नहीं होने की शिकायत की। डॉ. प्रसाद ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे अपने निरीक्षण प्रतिवेदन में सारे बिंदुओं का उल्लेख करेंगे।