उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई। घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं और विवरण की पुष्टि करने के प्रयास जारी हैं।
त्रिशक्ति कोर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया।
इससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हो गए हैं। 23 कर्मियों के लापता होने की सूचना है और कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबे होने की खबर है। सेना के द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ अचानक आई बाढ़ से तीस्ता का जलस्तर बढ़ चुका है और कई इलाके जलमग्न हो गए है । बाढ़ से सड़को को भी भारी नुकसान हुआ है ।
Post Views: 209