किशनगंज :आग लगने से चार घर जलकर राख,हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

।टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत स्थित फुलबाड़ी वार्ड नम्बर 07 में शुक्रवार की रात आग लगने से 4 घर जलकर राख में तब्दील हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की खबर मिलते ही आस-पास के गांव में अफरा तफरी मच गयी।भारी संख्या में लोग पहुँच कर जबतक आग बुझा पाते तबतक घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। इधर अग्निशमन दस्ता को ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दी गयी।

सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की।काफी जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पा लिया।लेकिन अग्नि पीड़ितों का कुछ नहीं बच पाया।अग्नि पीड़ितों में दिलरुबा खातून ने बताया कि रात के समय आग लगी थी,सभी अपने अपने घरों में सो रहे थे।आग लगने के बाद किसी ने देखा तो शोर मचाया।देखते ही देखते घर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गयी।

घर से कुछ भी नहीं निकल पाया,बाबू हम बर्बाद हो गये।स्थानीय मुखिया अबु बकर ने बताया कि भोरहा पंचायत के वार्ड नंबर 07 के अग्नि पीड़ित दिलरुबा खातून पति अयूब आलम,मुस्तरी खातून, दिलवर आलम,असफाक आलम का रहने वाला घर व मवेशी एवं रसोईघर जली है। क्षतिपूर्ति का आकलन होने पर उचित मुआवजा दिलायी जायेगी।

आगलगी की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने कर्मचारी कृष्णमोहन राय को घटना स्थल पर भेजकर क्षतिपूर्ति का जायजा लेकर कर जल्द रिपोर्ट सौपने का आदेश दिया गया है।उन्होंने अगलगी की घटना में मवेशियों के झुलसने की पुष्टि की है।वहीं अग्नि पीड़ितों ने सीओ को आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग की है।

इधर शनिवार की सुबह लगभग सात बजे चिल्हनियां पंचायत स्थित पुरन्धा वार्ड नंबर 04 में नास्ता-चाय बनाने के दौरान गयानंद मंडल के घर में गैस लीक होने से सिलिंडर में आग लग गयी।जिसके कारण गाँव में अफरा तफरी मच गई।आननफानन में आग लगी गैस सिलेंडर को किसी तरह घर से निकल कर आंगन में ले गया जहाँ लोगों ने बोरा भींगाकर सिलिंडर के ऊपर दिया।

फिरभी आग नहीं बुझी तो लोगों ने बाहर से मिट्टी एवं बालू उसके ऊपर डालते रहे जबतक अग्निशमन दस्ता घटना स्थल पर पहुचकर आग बुझाया।ग्रामीणों के जागरूक रहने से बड़ी घटनाएं टल गई।आग बुझने से गाँव के लोग बाल बाल बच गए।

किशनगंज :आग लगने से चार घर जलकर राख,हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान