किशनगंज :नेहरू युवा केंद्र द्वारा सभी प्रखंडों में किया गया वृक्षारोपण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बुधवार को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा माटी का नमन वीरों का वदन कार्यक्रम के तहत किशनगंज जिला के सभी सातों प्रखंडों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला मुख्यालय में उत्क्रमित उच्च विद्यालय महिनगांव के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच प्रण का शपथ एवं वीरों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक गन पंचायत के मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य एवं गणमन भाग लिया ।

यह कार्यक्रम आज दिनांक 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक किशनगंज जिला के सभी 125 पंचायत में 75 पौधा लगाकर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाने का लक्ष्य रखा गया है इस कार्यक्रम में सभी पंचायत के मुखिया सरपंच वार्ड मेंबर जिला परिषद सदस एवं सैनिक स्वतंत्रता सेनानी आदि भाग ले रहे हैं साथ ही वीरों को सम्मानित भी किया जा रहा है । कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश यादव एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सहायक मोहम्मद शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में मनोज सिंह ,राजेश कुमार,रंजीत कुमार सभी प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद थे।

किशनगंज :नेहरू युवा केंद्र द्वारा सभी प्रखंडों में किया गया वृक्षारोपण