टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह
विगत कई दिनों से बिजली कटौती को लेकर बिजली उपभोक्ता भीषण गर्मी में परेशान है,लेकिन बिजली विभाग सुचारू रूप से बिजली सेवा नहीं दे रही है।जिसके कारण बिजली को लेकर टेढ़ागाछ के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।गुस्साए लोगों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप सोमवार को सीमा सड़क पर घंटों सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अनियमित बिजली आपूर्ति और लाइट कटौती को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।लोगों का कहना है कि लाइट कटौती होने से हम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाइट नहीं रहने के कारण लोगों के जरूरी कामकाज के साथ बच्चों के पढ़ाई लिखाई में बाधा उत्पन्न हो रही है।
बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि रात भर टेढ़ागाछ में बिजली आपूर्ति बाधित रहा, बिजली गुल रहने के कारण गर्मी से लोग काफी परेशान रहे, इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और यथाशीघ्र बिजली कटौती की समस्या से समाधान की मांग की।
वहीं टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करवाया और सड़क से जाम को खाली करवाकर आवागमन सुलभ करवाया।थानाध्यक्ष घनजी ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी से इस मामले पर बात करेंगे और उन्हें इस समस्याओं से अतिशीघ्र मुक्त कराएंगे।