किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 90 जी 0050 नंबर की कार को रोका।
तलाशी लेने पर कार से 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही कार सवार नदिया निवासी सुजीत राय और तरूण विश्वास के साथ साथ वीरभूम निवासी अमित चटर्जी, कमलकांत मंडल व केनेल चंद हांसदा को गिरफ्ताऱ कर लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 227