पौआखाली-रसिया ग्रामीण पथ की दुर्दशा से बेखबर हैं सांसद – विधायक, क्षेत्रवासियों में आक्रोश

SHARE:


पौआखाली (किशनगंज)रणविजय


कहा जाता है कि, किसी भी गाँव या शहर की खूबसूरती का आईना चमचमाती सड़कें ही हुआ करती हैं। किन्तु, किशनगंज जिले में मामला साफ उल्टा है यहाँ जर्जर सड़कें राहगीरों के मुंह चिढ़ाते नज़र आती है। उन्ही जर्जर सड़कों में से एक है रसिया ग्रामीण सड़क।

ठाकुरगंज प्रखण्ड अंतर्गत पौआखाली वाया रसिया साबोडांगी ग्रामीण सड़क की दुर्दशा से इनदिनों बेखबर हैं सांसद और क्षेत्रीय विधायक, तभी तो पिछले ढाई तीन वर्षों से यह पूर्ण जर्जर सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहाते बहाते उद्धारक की तलाश में बाट जो रहा है। गौरतलब है कि, पौआखाली बाजार होकर गुजरने वाली डेरामारी वाया जियापोखर कद्दुभिट्ठा मुख्य पथ में चूड़ीपट्टी के समीप होकर रसिया साबोडांगी तक कूल 9 किलोमीटर लम्बी सड़क अपने जर्जरता की अंतिम स्थिति में पहुँच गई है। यह सड़क ननकार, केलाबाड़ी, भेभड़ा, कार्राटोली, पैकपाड़ा, दगदुभिट्ठा, कुकुरमनी सहित रसिया पंचायत के दर्जनभर अन्य गाँवों एवम् चपाती, भौराभिट्ठा, बारह पोठिया, साबोडांगी आदि गाँवों के लाखों आबादी का पौआखाली नगर पंचायत व साबोडांगी में नेशनल हाइवे 327 ई से संपर्क करने का एकमात्र अतिमहत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क है, बावजूद सड़क की दयनीय स्थिति पर ना तो सांसद को और ना तो क्षेत्रीय विधायक को तरस है।

यह सड़क मार्ग होकर रोजाना सफर करने वाले मुसाफिरों की दिक्कत ऐसी है कि कब हादसों के वे गवाह बन जाए और कब शिकार इसका पता नही। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील है, गिट्टियां उखड़कर बिखर सी गई है। वाहनों के टायर से गिट्टियां बन्दूक की गोली की रफ़्तार से छिटकने लगती है, कब यह गिट्टियां किस राहगीर को घायल कर दे या उसकी जान ले ले यह कहना मुश्किल है।

सबसे बड़ी बात यह कि इस इलाके की गर्भवती स्त्रियों को और असाध्य बिमारियों के मरीजों को वक्त पर पौआखाली अस्पताल पहुँचना तक दूभर हो चूका है। स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ी हुई है।

बरसात का पानी सड़क में बने गढ्ढों में जमा रहता है जिसमें टोटो ऑटो बाइक और साईकिल की सवारी करने वाले लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

मुखिया फुलेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ हसमोद्दीन, शिव कुमार दास, गोकुल कुमार गणेश, मो असगीर, अजय कुमार मंडल के अलावे पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश कुमार गणेश आदि अन्य ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सांसद और क्षेत्रीय विधायक से अनुरोध किया है कि विभागीय पदाधिकारियों से वार्ता कर जल्द रसिया सड़क के पुनर्निर्माण की दिशा में ठोस पहल कर सड़क यातायात को सुगम बनावें।

सबसे ज्यादा पड़ गई