किशनगंज:निशंद्रा गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से हुआ भंग,

SHARE:

200 मीटर से अधिक कट गई सड़क ।ग्रामीणों का गांव से निकलना हुआ मुश्किल ।कटाव की जद में आए कई मकान ।ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रिपोर्ट :विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत निशंद्रा गांव का संपर्क जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह भंग हो चुका है।बता दे की निशंद्रा जानेवाली एक मात्र लगभग 23 किलोमीटर लंबी झाला-निशंद्रा प्रधानमंत्री सड़क मीरगंज चौक टंगटंगी के निकट क़रीब 200 फीट कट गई है। इससे ग्रामीणों का गाँव से निकलना या प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का गाँव तक जाना भी मुश्किल हो गया है। 


स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान आलम ने बताया की यह सड़क ठीक इसी जगह पर 2017, 2018, 2021 की बाढ़ में कटी थी ।जिसके बाद मरम्मत करवाया गया था । लेकिन, पिछले साल 2022 में आयी बाढ़ में सड़क फिर उसी जगह पर कट गई। लेकिन, विभाग द्वारा कोई ठोस कारवाई  नहीं किया गया जिसका नतीजा हुआ की अब फिर से निशंद्रा गांव की संपर्कता भंग हो गई।

बता दे की पानी की धारा के करीब कई लोगों का पक्का मकान बना हुआ है, जिससे लोग डरे सहमे हैं। हालात ऐसे हैं कि शिक्षक स्कूल और मदरसा नहीं जा पा रहे हैं। इमरजेंसी में मरीजों को अस्पताल तक ले जाना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा कि उन्होंने कई बार ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-1 किशनगंज के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को इस संबंध में कार्रवाई करने का आग्रह किया, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने उदासीनता के कारण सड़क कट गई, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।


उसी तरह से भाटाबाड़ी हाट से महेशबथना जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क केका हाट के निकट 200 फिट हिस्सा कनकई नदी अपने साथ बहा ले गया लेकिन समय रहते वहां भी कुछ नहीं किया गया ।वही 
 टंगटंगी से खाड़ीटोला मूसलडांगा एवं मूसलडांगा जाने प्रधानमंत्री सड़क का भी यही हाल है ।जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी की सुस्ती और उदासीनता का डंस गांव के ग्रामीणों को झेलना पड़ता है।

सबसे ज्यादा पड़ गई