सशस्त्र सीमा बल दिघलबैंक पलसा के द्वारा स्कूली बच्चों को सीमा सुरक्षा का पढ़ाया गया पाठ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की एफ कंपनी पलसा के जवानों ने शनिवार को स्कूली बच्चों को इंडो नेपाल बॉडर का भ्रमण कराया। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रंजीत कुमार महंतो के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूली बच्चों को भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के बॉडर पीलर संख्या 137 /01 का भ्रमण कराते हुए दोनों देशों के बीच के भौगोलिक स्तिथि की जानकारी दी गयी।

वही इस दौरान छात्रों को पलसा कैम्प का भ्रमण कराते हुए बच्चों को हथियारों की प्रदर्शनी दिखाई गई। इस दौरान छात्रों के साथ कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रंजीत कुमार महंतो, एचसी मालाराम मुक्कर,सीटी मनोज कुमार, दिनेश पासवान,रामु राम नेतम, मनोज बिशिया एवं शिक्षक कार्तिक मुर्मू, मो.अफरोज आलम, शिवा नंद आदि उपस्थित थे।

सशस्त्र सीमा बल दिघलबैंक पलसा के द्वारा स्कूली बच्चों को सीमा सुरक्षा का पढ़ाया गया पाठ