किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार से दलसिंहसराय, समस्तीपुर में पांच-दिवसीय बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है। इसमें राज्य के सभी 38 जिलों से जिला-स्तर पर चयनित खिलाड़ीगण राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। जिसमे जिले के शीर्ष खिलाड़ीगण यथा रोहन कुमार, सौरभ कुमार, दिव्यांशु कुमार सिंह, आयुष कुमार, मुकेश कुमार ,प्रभात कुमार एवं नारायण साहा शामिल हुए हैं।
जिले के इस टीम को शनिवार की देर शाम विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष तथा जिला शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी।
जिला शतरंज संघ परिवार के धनंजय जायसवाल,ए कविता जुलियाना, टीटू बदवाल, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, विमल मित्तल, अंकित अग्रवाल, मोहम्मद कलीमुद्दीन, शिफा सैयद हफिज, मनीष जालान ,श्रवण कुमार सिंघल, मिक्की साहा ,दीप कुमार, डॉक्टर सौरभ कुमार, दानिश इकबाल, जय किशन प्रसाद ,सुनीता अग्रवाल, आरती दत्ता, बापी चंद्र बणिक, संजय कुमार सुराणा सहित दर्जनों लोगों ने इस राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों की सफलता हेतु उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
