देश: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 लाख के पार 24 घंटे में 857 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बुधवार को कोविड-19 संबंधित जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में  पिछले 24 घंटों में 52,509 नए  मरीज मिले है । वहीं  857 मौत हुई है ।

देश में  कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,08,255 हो गई है, जिसमें 5,86,244 सक्रिय मामले है ।जबकि 12,82,216 ठीक हो चुके हैं ।बीमारी से अभी तक देश में  39,795 लोगो की मौत हुई है ।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में कल(4 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,14,84,402 सैंपल का टेस्ट किया गया । जिसमें मंगलवार को 6,19,652 सैंपल का टेस्ट किया गया ।

देश: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 लाख के पार 24 घंटे में 857 की हुई मौत