देश :वैदिक विधि विधान से हुआ श्री राम मंदिर भूमि पूजन ,पीएम ने रखी शिला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राम जन्मभूमि में पीएम ने किया साष्टांग प्रणाम ।

लंबे संघर्ष के बाद आज आज हुआ भूमि पूजन

देश/डेस्क

कई पीढ़ियों का इंतजार आज समाप्त हो गया । मालूम हो कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के प्रश्चात मंदिर निर्माण हेतु आधार शिला रखी ।बता दे कि अभिजीत मुहूर्त में आधार शिला रखी गई ।

मालूम हो कि पीएम ने अयोध्या पहुंच कर सबसे पहले हनुमान गढ़ी में बजरंग बली की पूजा की उसके बाद भूमि पूजन स्थल पर राम लला के दर्शन करने के बाद भूमि पूजन किया है ।

इस मौके पर संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , यूपी की राज्य पाल आनंदी बेन पटेल सहित 36 परंपराओं के संत अयोध्या में मौजूद रहे ।देश को जिस पल का विगत 500 वर्षों से इंतजार था वो दिन आज सफल हुआ ।भूमि पूजन के बाद पीएम सहित सभी प्रमुख लोग स्थल पर बनाए गए मंच पर पहुंचे जहां उपस्थित संतो सहित देश वाशियो को संबोधित किया जाएगा ।

देश :वैदिक विधि विधान से हुआ श्री राम मंदिर भूमि पूजन ,पीएम ने रखी शिला