किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दालकोला की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 74 बीएल 7444 नंबर की होंडा सिटी कार की तलाशी लेने पर 750 एम एल की महंगी विदेशी शराब बरामद
कर सरसी पुर्णिया निवासी राजकुमार सहनी, केनगर निवासी रूपेश कुमार मेहता और पवन कुमार के साथ साथ करनाल हरियाणा निवासी नीरज कुमार व तरसेम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 170