किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी पहाडों में छुट्टियां बिता कर बंगाल के मुर्शिदाबाद स्थित घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में मौजमस्ती करते हुए शराब पी ली थी। लेकिन किशनगंज की सीमा में प्रवेश करते ही फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने डब्ल्यूबी 58 बीसी 1130 नंबर की बोलेरो वाहन को रोका।
तलाशी लेने पर वाहन से 375 एम एल की बोतल में शेष बचे 180 एम एल शराब किया गया। शराब बरामद होते ही वाहन सवार मुर्शिदाबाद निवासी पियुष दास, सलीम शेख, कविरूल अंसारी, अमीन शेख और सलाम शेख को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 165