किशनगंज /सागर चन्द्रा
तेजरफ्तार ट्रक की ठोकर से पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उनके छह वर्षीय बेटे की मौत हो गई। बरचौंदी गांव के समीप घटित घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत प्रियांशु दास को मृत घोषित कर दिया।
जबकि शमेशर निवासी घायल विष्णु दास और अंजली कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम विष्णु दास अपनी पत्नी अंजली और बेटे प्रियांशु के साथ रिस्तेदार के घर खारूदह जा रहा था। बरचौंदी के निकट सड़क सड़क संकरी देख कर उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी। लेकिन तेजरफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
Post Views: 155