किशनगंज /प्रतिनिधि
बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांत बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।बुधवार को बैठक के अंतिम सत्र को
राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्यनारायण , प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि किशनगंज संगठनात्मक क्रियाकलापों के लिए उपयुक्त स्थल है। राष्ट्रीय सह संयोजक ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर, पंचायत स्तर तक समिति का विस्तार कर हिंदू परिवारों के मध्य काम करना चाहिए ।जिससे कि संगठन जन जन तक संगठन का कार्य पहुंच सके।
बजरंगदल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की उन्होंने वार्षिक कार्यक्रमों की भी चर्चा की। हरेक वर्ष बजरंगदल के माध्यम से आयोजित होने वाले बूढ़ा अमरनाथ यात्रा मे प्रत्येक जिला अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे ताकि इस यात्रा को संबलता मिले। श्री नागेंद्र समर्थ ने भी सेवा सुरक्षा संस्कार के ध्येय को आगे बढ़ाने की प्रेरणा उपस्थित कार्यकर्ताओं को दी।
विहिप के जिला अध्यक्ष श्री मनोज गट्टानी ने बजरंगदल राष्ट्रीय सह संयोजक श्री सूर्यनारायण को भारत माता की चित्र मंजूषा प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया। मनोज गट्टानी ने आगुंतक प्रांत के पदाधिकारी श्री नागेंद समर्थ , प्रांत सह संयोजक शुभम व प्रांत सुरक्षा प्रमुख पंकज कुमार का स्वागत भगवा अंग वस्त्र प्रदान कर किया।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि समापन सत्र मे सामूहिक मिलन व भोजन हेतु विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता बंधु बांधव के संग सामाजिक लोग कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।वही जिला समिति के साथ साथ पूर्ण नगर समिति के कार्यकर्ताओं का परिचय व धन्यवाद जिला संयोजक बजरंगदल सुनील कुमार तिवारी ने किया।
बैठक को सफल बनाने में राकेश कामती, मुकेश मल्लिक, रवि चौधरी, निर्मल ठाकुर, बदल सिंह, सन्नी प्रसाद, विक्रम कुमार, एंजेल कुमार, राहुल रजक, अंकित मिश्रा, सीटू पाण्डेय, सोनू गुप्ता, राजू कुमार, गौरव कुमार आदि जुटे हुए दिखे ।
Post Views: 153