सुपौल :लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित, प्रदेश स्तर के नेता हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत

छातापुर प्रखंड अंतर्गत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रखंड इकाई बैठक छातापुर सदर पंचायत के वार्ड 11स्थित टावर परिसर में बलराम कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जहाँ पाँच दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला उप प्रभारी रतन पासवान ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए पूर्ण रूप से तैयार होने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जुटने का निर्देश दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि हमारे पार्टी का सुपौल जिला में मजबूत जनाधार है। जिला से लेकर पंचायत तक संगठन पूर्ण रूप से मजबूत है। उनकी और से नया निर्देश भी दिया गया कि सभी कार्यकर्ता अब प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 यूथ तैयार करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला उप प्रभारी रतन पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए

कहा कि राज्य भर में आए दिन जहरीली शराब की वज़ह से लोगो की मृत्यु हो रही है,और वो ख़ुद को विकास पुरुष कहते हैं। इतना ही नही उनके सभी योजनाओं को निशाना साधते हुए नल – जल फेल, बिना डॉक्टर के अस्पताल, कानून व्यवस्था चौपट, रोज अपहरण एव बलात्कार, राज्य भर से गरीब मजदूरों का पलायन, अफसरों की तानाशाही इत्यादि पर जमकर बोले…।

उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार को जनता से ज्यादा अपनी कुर्सी का फिक्र लगा रहता है। अपने पार्टी की तरफ से आया विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस विजन से न केवल आम लोगों को मजबूती मिलेगी बल्कि पूरे राज्य को एक नया स्वरूप मिलेगा। बैठक में उपस्थित सुपौल जिला के जिलाध्यक्ष रामकिशुन यादव ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रत्येक प्रखंड से लेकर पंचायत तक संगठन पूर्ण रूप से मजबूत है और अब हमारी पार्टी अकेले भी चुनाव लड़ने के लिए प्रबल है।

जिला प्रधान महासचिव ललित कुमार भारती आए हुए सभी पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित करते हुए निर्देश दिया कि वन बूथ टेन यूथ पर अविलम्ब काम शुरू करें। छातापुर प्रखंड अध्यक्ष बलराम कुमार सिंह भी अपनी बात रखते हुए कहा कि छातापुर प्रखंड के सभी पंचायत में अगर कोई भी समस्या होती है तो वे उनके लिए हमेशा वो तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का छातापुर प्रखंड में एक बड़े सभा के लिए प्रदेश महासचिव से आग्रह भी किया। उन्होंने बैठक के साथ – साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) में आस्था रखने वाले सैकड़ों लोगों को सदस्यता भी दिलवाई।

बैठक में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी – सुनील कुमार, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री भोला पासवान, जिला अध्यक्ष (खेल, कूद ) सोनू कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष – प्रवीण कुमार, जिला उपाध्यक्ष – गोपाल भारती, जिला सचिव (युवा )- अंबेडकर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष (IT Sail )- रबेन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष (संसदीय बोर्ड )- वरुण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष (sc/st)- जवाहर कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष – रौशन कुमार चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष – कुलदीप यादव, प्रखंड सचिव – राजीव कुमार रंजन, प्रखंड मीडिया प्रभारी – कुंदन कुमार पासवान, करण कुमार, चंचल कुमार, सरोज कुमार मंडल, लक्ष्मी पासवान, मो. ताहा, मो. मुश्ताक, राहुल कुमार, बमबम वर्मा, बेचन पासवान, नंदकिशोर चौरसिया, नवीन कुमार हजारी, राहुल कुमार सिंह, नीलेश कुमार, श्याम कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत मुखिया, दिलीप साह आदि मौजूद थे।

सुपौल :लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित, प्रदेश स्तर के नेता हुए शामिल