डेस्क/न्यूज़ लेमनचूस
नेपाल में भारतीय समाचार चैनल का प्रसारण दुबारा आरंभ कर दिया गया है । बता दे कि बीते दिनों नेपाल के द्वारा भारतीय समाचार चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ।
जिसके बाद नेपाल के सभी ऑपरेटरों ने भारत के निजी चैनलों का प्रसारण रोक दिया था ।लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक नेपाल द्वारा पुनः भारत के निजी चैनलों के प्रसारण की अनुमति दे दी गई है ।
जिसके बाद सभी केबल ऑपरेटर भारत के निजी समाचार चैनल का प्रसारण कर रहे हैं ।नेपाल डिश होम के डायरेक्टर सुदीप आचार्य ने बताया कि सभी भारतीय न्यूज़ चैनलों का प्रसारण दुबारा शुरू किया गया है ।
मालूम हो कि दूरदर्शन को छोड़ कर सभी चैनल पर यह कह कर प्रतिबंध लगाया गया था कि ये समाचार चैनल नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे थे ।नेपाल के इस कदम की भारतीय समाचार चैनलों और पत्रकारों ने कड़ी निन्दा की थी ।