उत्तर प्रदेश :कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन पर पीएम ने जताया शोक , यूपी में एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज़ लेमनचूस

यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का रविवार को एसजीपीजीआई में निधन हो गया। उन्होंने सुबह करीब साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली। कोरोना की चपेट में आने के बाद 18 जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। कमला रानी की मौत की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरा निरस्त कर दिया है। सरकार ने एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है।

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और पीएम ने कहा कि यूपी सरकार की मंत्री श्रीमती कमला रानी वरुण जी के निधन से बहुत दुख हुआ। उनका पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने राज्य में भाजपा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है ।उन्होंने कहा कि कमल रानी वरूण लोकप्रिय जन नेता और वरिष्ठ समाजसेवी थीं। 11वीं और 12वीं लोकसभा की वह सदस्य थीं। 2017 में कानपुर नगर के घाटमपुर से विधायक चुनी गई थीं।मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल रानी वरूण ने मंत्रिमंडल में बड़ी कुशलतापूर्वक काम किया। उनका निधन समाज, सरकार और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।

उत्तर प्रदेश :कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन पर पीएम ने जताया शोक , यूपी में एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित

error: Content is protected !!