टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय काशलता के सहायक शिक्षक गणेश महतो का भव्य विदाई समारोह विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में अभिभावक शिक्षक व शिक्षिका जनप्रतिनिधि व बच्चे उपस्थित थे। विदाई समारोह के मौके पर सभी ने उनके कार्यकाल की शिक्षक के रूप में सराहा। वरीय शिक्षक मदन प्रसाद सिंह ने उन्हें राष्ट्र निर्माता बताया।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने बताया की गणेश महतो 1 अगस्त 2012 से हीं इस विद्यालय में अपनी सेवा दिए। अपने सेवाकाल में सभी से मिलजूल कर रहे। वहीं अपनी सेवा से संतुष्ट सेवानिवृत्त शिक्षक श्री गणेश महतो ने बताया कि उन्हें शिक्षकों से लेकर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का खूब सहयोग प्राप्त हुआ ।
जिसके लिए मैं सभी का हृदय से आभारी हूं। इस मौके पर उन्हें सबों ने फूल माला एवं चादर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और सबों ने अपने अपने विदाई संबोधन में उनके अच्छे भविष्य की मंगल कामना किए तथा उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति बताया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह,भगवान चौधरी,जकी अनवर, दिलीप राम,अंबिका कुमारी,सुनीता कुमारी,गीता कुमारी,चंपा कुमारी,कैसर आलम,डेजी कुमारी,मदन प्रसाद सिंह, जीवेश कुमार सिंह,पप्पू तलवार,भीएसएस अध्यक्ष विद्यानंद पुरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक मौके पर शामिल थे।































