लालू प्रसाद ने लाल कृष्ण आडवाणी को किया था गिरफ्तार :तेजस्वी
मुजाहिद आलम के समर्थन में तेजस्वी ने मांगा वोट
किशनगंज /राजेश दुबे
लाल कृष्ण आडवाणी को हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने गिरफ्तार किया था,में उनका बेटा हूं अमित शाह की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं,उक्त बाते राजद नेता तेजस्वी यादव ने किशनगंज जिले के कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के अलता में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही ।मालूम हो कि राजद नेता तेजस्वी यादव रविवार को कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के अलता पहुंचे जहा राजद नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया ।
राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के समर्थन में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मौजूदा NDA सरकार पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है ।उन्होंने कहा कि पानी जब एक जगह बहुत दिनों तक जमा हो जाता है तो वो सड़ जाता है कुछ यही स्थिति बिहार के मौजूदा सरकार की है ।तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव आज से नहीं बल्कि बहुत वर्षों से भाजपा और आर एस एस से लड़ रहे है ।
श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान लालू प्रसाद यादव द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी का भी उन्होंने जिक्र किया ताकि मुस्लिम वोट बैंक को गोलबंद किया जा सके।तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया था।आज अमित शाह बिहार आकर तेजस्वी यादव को धमकी दे रहे है कि छोड़ेंगे नहीं लेकिन जब हमारे पिता जी उनके आका की धमकियों से नहीं डरे तो उनका बेटा इनसे कैसे डर सकता है।
तेजस्वी ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर भी तंज कसा और कहा कि मोदी जी आते है तो सिर्फ तेजस्वी और लालू जी को गाली देते हैं।उन्होंने कहा कि चुनाव आया है तो फिर केस,मुकदमा कर रहे है लेकिन हम लोग इनकी गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं।उन्होंने कहा की हम लोग इनसे आखिरी सांस तक लड़ेंगे ।उन्होंने कहा की तेजस्वी की लड़ाई बेरोजगारी से है और तेजस्वी सब को साथ लेकर चलेगा।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अब आर और पार की लड़ाई है ,संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है,उन्होंने कहा कि इस बार पूरे बिहार ने मन बना लिया है कि भाजपा जेडीयू को भगाना है।तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ कानून को कूड़े में फेंक दिया जाएगा।
वही उन्होंने मुजाहिद आलम को चुनाव में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।कार्यक्रम में VIP पार्टी के नेता मुकेश सहनी, कारी शोएब सहित अन्य नेता मौजूद थे।




























