किशनगंज :बंदोबस्ती पर्चा निर्गत करने की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

आदिवासी समाज के द्वारा मंगलवार को गांव पिपरा आदिवासी टोला वार्ड नंबर दो पंचायत कालपीर के आदिवासियों ने जमीन से संबंधित बंदोबस्ती पर्चा निर्गत कराने को लेकर अंचल अधिकारी अजय चौधरी से मिलकर आवेदन पत्र दिया ।इस मौके पर उपस्थित बिहार प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ टुडू ने भी अंचलाधिकारी से बात करते हुए कहा कि हम भूमिहीन आदिवासी समाज टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वर्षों से बसोबास कर रहे हैं।

लेकिन आदिवासी समाज में अशिक्षा की वजह से अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी नहीं होने के कारण वह सरकारी लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अपने लाभ के लिए प्रखंड कार्यालय जाने से डरते हैं। ऐसे भी आदिवासी समाज है जो 50 वर्षों से गैरमजरूआ बिहार सरकार या गैरमरूआ आम की जमीन पर या सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं पर उन्हें अब तक सरकारी बंदोबस्ती पर्चा या वासगीत पर्चा नहीं मिला है।

अभी वर्तमान में बिहार सरकार की तरफ से अभियान बसेरा के तहत भूमिहीनों को बासगीत पर्चा, बंदोबस्ती परवाना देने की कार्य चल रहा है तथा जिला पदाधिकारी के तरफ से भी सभी सीओ को आदेश दिया गया है की भूमिहीनों की जांच कर उन्हें बासगीत पर्चा ,बंदोबस्ती परवाना उपलब्ध कराया जाय । भूमिहीन आदिवासी परिवारों को लाभ मिलना चाहिए और अपने अधिकारों के लिए अपने प्रखंड के अंचलाधिकारी से मिलकर आदिवासी अपने आवेदन लेकर पर्चा निर्गत करना चाहिए।

इसमें आदिवासी सेंगेल अभियान के सामाजिक संगठन आदिवासियों को सहयोग करेगी और सभी सीओ राजस्व कर्मचारी से भी मिलेंगे और आदिवासी भूमिहीन परिवारों की समस्या, भूमि बंदोबस्ती परवाना ,बासगीत पर्चा दखल कब्जा , राशन कार्ड, आधार कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि के बारे में बताएंगे। इस मौके पर उपस्थित राम टुडू, सरकार सोरेन, हिरा मुर्मू, दिनेश टुडू,अलेना सोरेन, दुर्गा मुर्मू आदि महिला व पुरुष मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई