मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की किशनगंज में 4 फरवरी को निर्धारित समाधान यात्रा के निमित डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में निर्माण कार्य,डेरामारी पंचायत सरकार भवन में तालाब निर्माण कार्य और जीविका कार्यालय में रेशम निर्माण मशीन,प्राथमिक विद्यालय भेड़ियाडांगी का जायजा लिया गया।
मालूम हो की डीएम के द्वारा मुख्य रूप से डे मार्केट,डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ डेरामारी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण भी किया गया है।
डेरामारी पंचायत सरकार भवन में तालाब निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने,खगड़ा सर्किट हाउस में रंग रोगन व मरम्मती,अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में सौंदर्यीकरण व शेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने तथा पहुंच पथ ठीक करने का निर्देश दिया गया है।मौके पर डीडीसी,एडीएम, डीएलएओ,एसडीएम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।


