किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
पुलिस की तत्परता के कारण मोटरसाइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल रहीम बालूबारी अपने संबंधी के यहां खारी टोला में भोज खाने आया था। इसी बीच चूड़ीपट्टी दिघलबैंक निवासी फिरोज अंसारी एवं मोहम्मद कासिम बड़ी चालाकी से मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो गए।
लेकिन सामाजिक लोगों एवं पुलिस की तत्परता के कारण तुलसिया उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के समीप चोरों को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 194





























