किशनगंज :शनिवार को विधायक इजहार असफी कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

विधायक सह सचेतक इजहार असफी शनिवार को कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में नवनिर्मित छोटा पुलिया का लोकार्पण एवं पीसीसी सड़क का शिलान्यास करेंगे।इस बात की जानकारी विधायक के निजी सहायक आसीफ आलम ने दी।

उन्होंने बताया की विधायक सह सचेतक इजहार असफी शनिवार को महादेव दिघी – डहुआ बाड़ी सड़क के सलाम चौक पर दिन के तीन बजे नव निर्मित छोटा पुलिया का लोकार्पण एवं बड़ीजान पंचायत के दुर्गापुर में शाम चार बजे सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई