विरोधी दल का सचेतक मनोनीत किए गए एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, बधाई देने वालो का लगा तांता

SHARE:

फाइल फोटो

किशनगंज /प्रतिनिधि

बीजेपी एमएलसी सह सिक्किम प्रभारी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को विरोधी दल का सचेतक मनोनीत किए जाने के बाद किशनगंज भाजपा नेताओं में हर्ष का माहौल है। मालूम हो कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने विधान परिषद में संसदीय कार्यो के संचालन हेतु मुख्य सचेतक, प्रतिपक्ष के पद पर मनोनित किए जाने की सूचना सभापति को दी थी।जिसके बाद सभापति द्वारा मनोनयन पर स्वीकृति प्रदान करते हुए आज अधिसूचना जारी की गई।उनके मनोनयन की सूचना जैसे ही जिलें के नेताओ को मिली उसके बाद बधाईयो का तांता लग गया।

बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को विधान परिषद में सचेतक के रूप में अहम दायित्व मिला है और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।

वही प्रदेश एवं केंद्र नेतृत्व का सभी ने आभार जताया है । बधाई देने वालों में सुशांत गोप, लखनलाल पंडित,निरंजन राय, मनीष सिंहा, अंकित कौशिक, हरिराम अग्रवाल, बिजली सिंह, अनुपम ठाकुर,नवीन झा ,ज्योति कुमार सोनू, जयकिशन प्रसाद, पंकज कुमार, लखबीर कौर, अरविंद मंडल सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई